भारतीय रेलवे ने निर्णय लिया है कि अब से रिजर्व कोच को बाहर रिजर्वेशन चार्ट नहीं लगाया जाएगा। इस चार्ट में यात्री का नाम और उसका सीट नंबर और कहां से कहां तक जाना है, ये जानकारी होती है। फिलहाल रेलवे ने इसे सभी गाडियों के लिए इसे लागू नहीं किया है। ये चार्ट सिर्फ उन गाड़ियों पर नहीं लगाया जाएगा जो नई दिल्ली, मुंबई सेंट्रल, मुंबई सीएसटी, चैन्नई सेंट्रल, कोलकाता हावड़ा जंक्शन और कोलकाता शियालदह जंक्शन से बनकर चलती हैं।
अब ऐसे में उन यात्रियों के लिए मुसीबत होगी जिनका रिजर्वेशन वेटिंग होता है या आरएसी होता है। कई बार सीट का पता बिल्कुल आखिरी वक्त में लगता है। लेकिन घबराने की बात नहीं है क्योंकि इसके लिए आप इस ट्रेन में तैनात टीसी से अपनी सीट की जानकारी ले सकते हैं या ऑनलाइन भी अपना पीएनआर स्टेटस जान सकते हैं। इसके लिए आप आईआरसीटीसी (IRCTC) की वेबसाइट पर जाकर अपना पीएनआर नंबर डालकर जानकारी कर सकते हैं कि आपका टिकट कन्फर्म हुआ है या नहीं ।