जानें जेटली के बजट में रेलयात्रियों के लिए क्या है खास

0
रेल बजट
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने आम बजट के साथ ही रेलवे के लिए खर्च और योजनाओं का ऐलान किया। आम बजट के साथ कई सालों बाद पेश हुए रेल बजट में कुछ खास नजर नहीं आया। जेटली ने इसे चंद मिनटों में ही समेत दिया। हालांकि सुधार के लिए कई तरह के ऐलान किए गए हैं। इस बार का रेल बजट पिछले के मुकाबले 22 फीसदी बढ़ा है।

इसे भी पढ़िए :  मोदी सरकार का बड़ा तोहफा, कश्मीर को देश से जोड़ेगी सबसे लंबी रेल सुरंग

जानिए जेटली ने रेलवे बजट में क्या ऐलान किए हैं….

– रेल संरक्षा के लिए 1 लाख करोड़ रुपये का फंड

इसे भी पढ़िए :  ट्रेन हादसों पर भड़के गौतम गंभीर, कहा- पहले इन्हें रोक लो, बुलेट ट्रेन का सपना बाद में देखना

– 2020 तक मानव रहित क्रासिंग पूरी तरह खत्म

– रेलवे विकास के लिए 1 लाख 31 हजार करोड़

– स्टेशनों के विकास के लिए 25 स्टेशन का चयन

इसे भी पढ़िए :  राष्ट्रीय पेंशन योजना में नाम जुड़ने की ऊपरी आयु सीमा NPS ने की पांच वर्ष बढ़ोतरी की घोषणा

– रेलवे में स्वच्छता, सुरक्षा पर जोर

– 3500 किमी. नई रेल लाइन बनेंगी

– 7000 हजार स्टेशनों पर सोलर लाइनें

– IRCTC से ई-टिकट पर सर्विस चार्ज नहीं लगेगा

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse