इनकम टैक्स स्लैब में बड़ा बदलाव, जानें आपको कितना होगा फायदा

0
इनकम टैक्स

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने बुधवार को आम बजट 2017 में इनकम टैक्स को लेकर बड़ा ऐलान किया है। अब आपकी सालाना इनकम 3 लाख रुपए तक है तो आपको कोई टैक्स नहीं देना होगा। बता दें, पहले आपको ढाई लाख रुपए तक की इनकम पर कोई टैक्स नहीं लगता था। तीन से पांच लाख रुपए की इनकम पर पहले 10% टैक्स लगता था। वह अब घटाकर 5फीसदी टैक्स का ऐलान किया है। 5 से 10 लाख रुपए के स्लैब में टैक्स रेट में कोई बदलाव नहीं किया गया है। बता दें कि ये दरें अगले वित्तीय वर्ष यानी 2017-18 के लिए हैं और अप्रैल से लागू मानी जाएंगी। मतलब आप (2016-17) के लिए जो टैक्स आप भरेंगे, वह मौजूदा व्यवस्था के अंतर्गत ही होगा।

इसे भी पढ़िए :  नोटबंदी के बाद एक और वार, कैश विड्रॉवल पर टैक्स लगाने की तैयारी में सरकार?

इसके अलावा जेटली ने कुछ अन्य अहम फैसलो का भी ऐलान भी किए। टैक्स छूट देने से होने वाले राजस्व के नुकसान की भरपाई के लिए 50 लाख से 1 करोड़ के बीच सालाना कमाने वाले को 10 पर्सेंट सरचार्ज देना होगा। वहीं, 1 करोड़ से ज्यादा कमाने वालों पर 15 पर्सेंट का अधिभार जारी रहेगा।

जेटली के मुताबिक, टैक्स घोषणा की प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए एक पृष्टीय फॉर्म लाने की योजना है। वित्त मंत्री ने भारत के सभी नागरिकों से अपील की कि अगर वे ढाई से 5 लाख के बीच कमाते हैं तो 5 प्रतिशत टैक्स चुकाकर राष्ट्र निर्माण में भागीदार बनें।

इसे भी पढ़िए :  सुप्रीम कोर्ट ने NEET से जुड़े अध्यादेश के खिलाफ याचिका अन्य पीठ को भेजी

वित्त मंत्री ने बताया कि सरकार के आंकड़ों से पता चलता है कि समाज में टैक्स चोरी एक आम बात हो गई है। नोटबंदी के बाद बैंकों में जमा की गई रकम से भी इस धारणा को बल मिला है। वित्त मंत्री ने बताया कि इस देश में 52 लाख लोग 5 से 10 लाख सालाना आय दिखाते हैं। 99 लाख लोगों ने ढाई लाख से कम की इनकम दिखाई। वित्त मंत्री के मुताबिक, ये हालात तब हैं जब देश में एक साल में 1.25 करोड़ से ज्यादा कारें बेची गई हैं। इसके अलावा, विदेश जाने वाले भारतीय नागरिकों की संख्या 2015 में दो करोड़ से ज्यादा है। वित्त मंत्री के मुताबिक, आंकड़ों से पता चलता है कि भारत में टैक्स अनुपालन नहीं करने वाला समाज है। वित्त मंत्री के मुताबिक, जब बहुत ज्यादा लोग टैक्स चोरी करते हैं तो इनके हिस्से का भार उन लोगों पर पड़ता है, जो ईमानदारी से टैक्स जमा करवाते हैं।

इसे भी पढ़िए :  राहुल का सरकार पर निशाना, कहा- शेरो शायरी का बजट है, सोचा था आतिशबाजी होगी लेकिन निकला बुझा बारूद