CBSE ने दसवीं कक्षा के बच्चों के लिए नए नियम के तहत अगले साल से योगा करने और देशभक्ति दिखने के लिए नंबर देने का फैसला किया है। बोर्ड ने एक नोटिफिकेशन जारी किया है जिसके अनुसार दसवीं कक्षा के विद्यार्थियों को को- स्कोस्टिक एक्टिविटी जैसे कि योगा, मार्शल आर्ट्स, स्पोर्ट्स, एनसीसी आदि के लिए A से लेकर E तक ग्रेड भी दी जाएगी।
विद्यार्थियों को ये नंबर हेल्थ और फिजिकल एजुकेशन में दिए जाएंगे। साथ ही सीबीएसई की ओर से दी गई ये ग्रेड विद्यार्थियों की मार्क शीट में दिखाई देगी, हालांकि इससे पूरे रिजल्ट पर कोई भी असर नहीं पड़ेगा।
इस नोटिफिकेशन के अनुसार विद्यार्थियों उनके इन्टरेस्ट के मुताबिक प्रोफेशनल्स से ट्रेनिंग भी मिलनी चाहिए। साथ ही ये भी कहा गया है कि स्कूलों में फिजिकल फिटनेस, अनुशासन, स्पोर्ट्समैनशिप, देशभक्ति, हेल्थ केयर के लिए खेल, योगा और एनसीसी के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए। इस नई व्यवस्था में विद्यार्थियों को नंबर उनके फिजिकल एजुकेशन टीचर की ओर से दिए जाएंगे। अभी बोर्ड परीक्षा में 80 फीसदी अंक बोर्ड परीक्षा के होते हैं जबकि 20 फीसदी स्कूल की तरफ से दिए जाते हैं।