राज्यसभा में आज जमकर हंगामा हुआ। कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के भाषण का मुद्दा उठाया। आनंद शर्मा ने भाषण में दीनदयाल उपाध्याय की महात्मा गांधी से तुलना करने पर सवाल किया। आपको बता दें कि शपथ के बाद रामनाथ कोविंद ने अपने भाषण में महात्मा गांधी, दीनदयाल उपाध्याय, राजेंद्र प्रसाद, राधाकृष्णन, एपीजे कलाम और प्रणब मुखर्जी का नाम लिया था। अरुण जेटली ने कहा कि ऐसा कैसे हो सकता है कि कोई मेंबर राष्ट्रपति के भाषण पर सवाल खड़ा कर सकता है। अरुण जेटली ने आनंद शर्मा के बयान को हटाने की मांग की है। राज्यसभा में इसके बाद हंगामा हो गया, कार्यवाही को 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया था।
गौरतलब है कि रामनाथ कोविंद ने बतौर राष्ट्रपति पहला भाषण दिया था। इसमें उन्होंने राष्ट्र निर्माता की अपनी परिभाषा कई उदाहरणों के जरिए समझाई। कोविंद ने भाषण में आठ नेताओं का जिक्र किया। इनमें से छह नेता कांग्रेस से जुड़े थे, लेकिन जवाहरलाल नेहरू और इंदिरा गांधी का जिक्र नहीं होने पर भी कांग्रेस ने ऐतराज जताया था।