आतंकी मसूद अजहर को जब तक न्याय के कटघरे में नहीं लाया जाता तब तक चैन से नहीं बैठेगा भारत: सैयद अकबरुद्दीन

0
संयुक्त राष्ट्र(फ़ाइल पिक्चर)

संयुक्त राष्ट्र द्वारा मसूद अजहर को जल्दी ही आतंकी घोषित किए जाने की उम्मीद जताते हुए भारत के शीर्ष राजनयिक सैयद अकबरुद्दीन उम्मीद जताते हुए कहा हैं, कि जब तक पाकिस्तान के आतंकी संगठन ‘जैश-ए-मुहम्मद’ के इस नेता को न्याय के कटघरे में नहीं लाया जाता, तब तक भारत चैन से नहीं बैठेगा।

इसे भी पढ़िए :  मानसिक दिवालियापन के शिकार हैं राहुल- बीजेपी

संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि सैयद अकबरुद्दीन ने यहां कहा, ‘न्यायिक शब्दों में कहें तो यह मामला विचाराधीन है। इस समय यह मामला संयुक्त राष्ट्र की समिति के समक्ष है। हम उम्मीद करते हैं कि समिति मसूद अजहर को आतंकी का दर्जा देने की अपनी भूमिका निभाएगी। हमने कई बार उसे आतंकी घोषित करवाने की कोशिश की है, लेकिन अब तक इसमें सफलता नहीं मिली है।’ अजहर को आतंकी का दर्जा दिलाने के भारत के प्रयासों से जुड़े सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, ‘हम यह साफ करना चाहेंगे कि हमारी ओर से मसूद अजहर का मामला तब तक उठाया जाता रहेगा, जब तक कि उसे न्याय के कटघरे नहीं लाया जाता।’

इसे भी पढ़िए :  15 अगस्त को भारत के अलावा ये देश भी आज़ाद हुए थे

 

Click here to read more>>
Source: Aaj Tak