जब लोकसभा अध्यक्ष बोलीं- कभी तो सरकार की सराहना कर दो

0

नई दिल्ली। लोकसभा में आज सऊदी अरब से भारतीय कामगारों के लौटने के मुद्दे पर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के बयान के बाद कांग्रेस के एक सदस्य की टिप्पणी पर लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने कहा, ‘कभी तो सराहना कर दो।’ विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने आज सदन में अपनी ओर से दिए बयान में सूचना दी कि सऊदी अरब में फंसे हुए भारतीय कामगारों को वापस भेजने में मदद के लिए सऊदी अरब की सरकार तैयार हो गई है और अन्य संबंधित सहायता प्रदान कर रही है।

इसे भी पढ़िए :  महबूबा ने राज्य में शांति के लिए राजनीतिक नेतृत्व से सहयोग मांगा

हर मुद्दे पर राजनीति ठीक नहीं
सुषमा के बयान के बाद कांग्रेस के ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि सुषमा पहली मंत्री हैं जिन्होंने इस विषय पर खुद सदन को सूचित किया। सरकार के दूसरे मंत्रियों को भी संबंधित विषयों पर सदन में अपना बयान देना चाहिए। सिंधिया ने कहा, सरकार को चीन, पाकिस्तान और ओमान के बारे में भी स्पष्ट बयान देना चाहिए। इस पर लोकसभा अध्यक्ष ने कहा कि हर मुद्दे पर राजनीति नहीं होनी चाहिए और अगर कोई अच्छी बात हुई है तो उसकी तारीफ होनी चाहिए। उन्होंने कहा, ‘‘कभी तो सरकार की सराहना कर दो।’’

इसे भी पढ़िए :  नेहरूवादी अर्थव्यवस्था की आलोचना पर जेटली पर बरसी कांग्रेस