पुलिस हिरासत में दलित की मौत, 12 पुलिसकर्मी निलंबित

0
प्रतिकात्मक तस्वीर

उत्तर प्रदेश के कानपुर शहर के चकेरी पुलिस स्टेशन की अहिरवां चौकी में आज (गुरुवार) दोपहर पुलिस हिरासत में एक दलित की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। इस घटना के बाद कानपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शलभ माथुर ने अहिरवां चौकी प्रभारी समेत सभी 12 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है तथा शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं।

इसे भी पढ़िए :  इस ख़बर को पढ़कर आपकी आंखें नम हो जाएंगी

मृतक के परिजनों ने पुलिस पर आरोप लगाया कि उसकी मौत पुलिस की पिटाई से हुई है। परिजनों ने इस मामले में चौकी प्राभारी और अन्य पुलिसकर्मियों के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज करवाई है। इस घटना के विरोध में परिजनों ने चकेरी पुलिस स्टेशन के सामने सड़क जाम कर खुब हंगामा किया और पुलिस स्टेशन पर मामूली पथराव भी किया।

इसे भी पढ़िए :  स्पीकर की मदद से दो महीने में पहली बार बोलीं जयललिता

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि कुछ दिनों पूर्व इलाके में हुई लूट के मामले में पूछताछ के लिए शिव कटरा के कमल बाल्मीकि (26) को कल (बुधवार) रात अहिरवां चौकी लाया गया था और उससे पूछताछ की गई थी, हालांकि उसे अभी गिरफ्तार नहीं किया गया था।

इसे भी पढ़िए :  संघ के दिमाग में अभी भी कैराना व कांधला

पुलिस के मुताबिक, आज (गुरुवार) दोपहर करीब दो बजे जब एक दो पुलिसकर्मियों को छोड़कर सब पुलिसकर्मी ड्यूटी पर गए थे तब राजू की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही आनन फानन में पुलिस के आला अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।