कश्मीर में फिर से हिंसक झड़प, मोबाइल-इंटरनेट सेवा बंद

0

जम्मू; पिछले करीब एक महीनें से कश्मीर में लगातार हो रहे विरोध प्रदर्शन थमने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। राज्य सरकार की कार्रवाई के बावजूद वहां की स्थिति पर काबू नहीं किया जा पा रहा है। बुधवार को फिर हुए झड़पो और घाटी में हो रहे सड़कों पर विरोध प्रदर्शन को लेकर आज एक बार फिर वहां इंटरनेट और मोबाइल सेवाओं को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है।

इसे भी पढ़िए :  ‘जश्न मनाने’ के लिए मोदी सरकार ने खर्च किए 35 करोड़ से ज्यादा, UPA ने नहीं मनाया था ‘जश्न’

बता दें, जम्मू के डोडा, किश्तवाड़ और बनिहाल क्षेत्र में बीती रात देश विरोधी नारे लगाये गए और इसी स्थिति को देखते हुए मोबाइल सेवाएं बंद कर दी गयी हैं। पुलिस ने घाटी से करीब 500 युवाओं को गिरफ्तार भी किया है।

इसे भी पढ़िए :  बड़ा खुलासा: कश्मीर के पत्थरबाजों को पाकिस्तान कर रहा है कैशलेस फंडिंग