जम्मू कश्मीर में लगातार सीजफायर का उल्लंघन कर रहे पाकिस्तान को भारी कीमत चुकानी पड़ी है। भारतीय सेना ने पाक रेंजर्स को करारा जवाब दिया है। खबर है कि भारतीय सेना के जवाबी हमले में 15 रेंजर्स मारे गए हैं। बीएसएफ के एडीजी अरुण कुमार ने शुक्रवार को इस बात की जानकारी दी।
अरुण कुमार ने भारतीय सेना की जवाबी गोलीबारी में पाकिस्तान को हुए नुकसान के बारे में पूछे गए सवाल पर कहा, ‘दूसरी तरफ हताहतों की संख्या के बारे में हम पूरी तरह से पुष्टि नहीं कर सकते, लेकिन कम से कम 15 पाकिस्तानी जवान मारे गए हैं।’ उन्होंने कहा कि भारतीय सेना कभी भी रिहायशी इलाकों को निशाना नहीं बनाएगी, लेकिन अगर पाकिस्तान पहल करेगा, तो उसे मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा।
पाकिस्तानी सैनिकों ने शुक्रवार को भी सीजफायर का उल्लंघन किया और भारतीय चौकियों व जम्मू, कठुआ और राजौरी जिलों में नियंत्रण रेखा एवं अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटे असैन्य इलाकों पर गोलीबारी की। रक्षा विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि बीएसएफ और सेना इसका ‘मुनासिब’ जवाब दे रही है। प्रवक्ता ने बताया, ‘राजौरी के सुंदरबनी, पल्लनवाला एवं नौशेरा सेक्टरों और जम्मू जिलों में शुक्रिवार को पाकिस्तान की ओर से बिना उकसावे के सीजफायर का उल्लंघन किया गया।’