कश्मीरी पंडितों को धमकी: आतंकियों ने कहा- घाटी छोड़ो या फिर मरने के लिए तैयार रहो

0

श्रीनगर। कश्मीर के आतंकी संगठन लश्कर-ए-इस्लाम ने घाटी में कश्मीरी पंडितों की वापसी की कोशिश कर रही सरकार को एक बार फिर चुनौती दी है। इस बार धमकी सीधे कश्मीरी पंडितों को ही दी गई है। लश्कर-ए-इस्लाम ने पुलवामा में कई जगह पोस्टर लगाए हैं। अंग्रेजी और उर्दू में लगाए इन पोस्टर्स में साफ कहा गया है कि कश्मीरी पंडित या तो घाटी छोड़ दें या फिर मरने के लिए तैयार रहें।

– पुलवामा में कई जगह ये पोस्टर्स लगाए गए हैं। सेना या सरकार की तरफ से अभी तक इस पर कोई बयान जारी नहीं किया गया है।

इसे भी पढ़िए :  अगर आप न्यूज़ चैनल नहीं देखते तो जरूर देखिए ये 10 मिनट का बुलेटिन और रखिए खुद को अपडेट। देखिए -GOOD MORNING COBRAPOST

– इन पोस्टर्स में कश्मीरी पंडितों को राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ यानी आरएसएस का एजेंट बताते हुए धमकी दी गई है। पोस्टर में कश्मीर की आजादी के लिए जंग जारी रखने को कहा गया है।

– पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक, करीब एक साल तक शांत रहने के बाद लश्कर-ए-इस्लाम ने ये हरकत की है।

इसे भी पढ़िए :  दिल्ली: ब्रिक्स शिक्षा शिखर सम्मेलन 30 सितंबर को होगा आयोजित

पिछले महीने हुई थी हिंसा

– खास बात ये है कि लश्कर-ए-इस्लाम ने ये पोस्टर उसी इलाके में लगाए हैं जहां आठ और नौ जुलाई को कश्मीरी पंडितों की काॅलोनी पर मारे गए आतंकी बुरहान वानी के समर्थकों ने हमला किया था।

– एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस हमले से डरे कुछ कश्मीरी पंडित अब जम्मू शिफ्ट हो गए हैं। इस कॉलोनी के कुछ घरों में तो आग लगा दी गई थी।

क्या है लश्कर-ए-इस्लाम?

इसे भी पढ़िए :  जापान में चाकू से हमला, 19 लोगों की मौत और 45 घायल

– ये आतंकी संगठन 2004 से पाकिस्तान में एक्टिव है। कुछ जानकार मानते हैं कि बाद में तालिबान के कुछ लोग इसमें मिल गए।

– इसके बाद ये संगठन कश्मीर में एक्टिव हो गया। ये वो ही संगठन है जिसने पिछले साल पूरे कश्मीर में मोबाइल नेटवर्क को काफी नुकसान पहुंचाया था।

– इसका सरगना कय्यूम नजर है। पिछले साल वह सेना के एक ऑपरेशन में बाल-बाल बच गया था। हालांकि उसके कुछ साथी मारे गए थे।