लालू ने पीएम मोदी पर साधा निशाना, कहा ‘गाय दूध देती है वोट नहीं’

0

प्रधानमंत्री के एक दिन पहले गौरक्षकों पर गिए गए बयान पर अब बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद सुप्रीमो ने निशाना साधते हुए कहा कि मोदी जी को अब अच्छी तरह से समझ आ गया है कि गाय दूध देती है वोट नहीं।
ये बातें लालू यादव ने ट्वीटर पर ट्वीट कर कहा। लालू ने ट्वीट किया “गौ मैइया दूध देती है, वोट नहीं। पर उनको लगता है कि गौ माता वोट देती है। गाय कभी पाली नहीं, जानकारी कैसे हो ”
इसके बाद राजद सुप्रीमो लालू ने यह ट्वीट किया, ‘यह सत्य की विजय और पाखंड की पराजय है। लगता है मेरे द्वारा दो दिन पहले कही गई बात मोदी जी को अच्छे से समझ आ गयी कि गाय दूध देती है, वोट नहीं’

इसे भी पढ़िए :  सबसे वजनी महिला का इलाज करने वाली डॉक्टर ने दिया इस्तीफा, कहा- बेटे को नहीं बनाऊंगी डॉक्टर