‘मेक इन इंडिया’ महज एक इवेंट मैंनेजमेंट: चिदंबरम

0

दिल्ली
पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ‘मेक इन इंडिया’ योजना को लेकर उन पर निशाना साधते हुए आज कहा कि यह काम नहीं कर रही है और यह महज ‘इवेंट मैनेजमेंट का हिस्सा’ है।

इसे भी पढ़िए :  अगर अल्लाह के लिए लड़ना आतंकवाद है, तो हां, मैं आतंकवादी हूं- भारतीय युवक

उन्होंने कहा, ‘‘मेक इन इंडिया :योजना: विनिर्माण को बढ़ावा देने के लिए थी। यह सवाल नहीं है कि क्या यह काम करेगी। इसे काम करना चाहिए। आज के समय में यह काम नहीं कर रही है। मुखर होने के लिए माफी, लेकिन यह योजना महज इवेंट मैनेजमेंट का हिस्सा है।’’ चिदंबरम पूर्व आरबीआई गवर्नर डी सुब्बाराव की पुस्तक ‘हू मूव्ड माय इंटरेस्ट रेट?’ के विमोचन के मौके पर बोल रहे थे।

इसे भी पढ़िए :  राजवीर दिलेर: एक ऐसा दलित प्रत्याशी जो आज भी जमीन पर बैठकर अगड़ी जातियों के यहां वोट मांगता है

उन्होंने कहा कि यूको बैंक के प्रमुख आरके ठक्कर की टिप्पणी का हवाला दिया कि विनिर्माण क्षेत्र में रिण की मांग नहीं है।

इसे भी पढ़िए :  बर्खास्त होने के बाद मीडिया के सामने रो पड़े मंत्री जी