श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर की सीएम महबूबा मुफ्ती अनंतनाग उपचुनाव में जीत गई हैं। महबूबा को 17,129, कांग्रेस के हिलाल शाह को 5589 और नेशनल कांफ्रेंस के इफ्तिखार मिसगर को 2791 वोट मिले। महबूबा मुफ्ती पहले दौर की मतगणना के बाद से ही बढ़त बनाए हुए थीं जो आखिर तक जारी रही। मतगणना के दौरान कांग्रेस उम्मीदवार हिलाल अहमद शाह ने आरोप लगाए की ईवीएम के साथ छेड़छाड़ हुई है। जिसके बाद अधिकारियों ने कुछ देर के लिए मतगणना रोक दी। अधिकारियों ने बताया कि मतगणना उस समय रोक दी गई जब शाह और उनके एजेंट मतगणना हॉल से बर्हिगमन कर गए। हालांकि कुछ देर बाद मतगणना दोबारा शुरू कर दी गई।
इस उपचुनाव को अलगाववादियों और आतंकियों ने बहिष्कार किया था, इसके बावजूद करीब 34 फीसदी लोगों ने वोट डाले। हालांकि, पिछली बार की तुलना में 5 फीसदी वोटिंग कम हुई थी। पूर्व मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद के निधन के बाद से ही खाली हुई सीट से उनकी बेटी महबूबा मुफ्ती लड़ रही थीं।