उत्तरप्रदेश के घोषी संसदीय क्षेत्र से भाजपा के सांसद हरिनारायण राजभर ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है। इस बार इस सांसद के निशाने पर समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और नगर विकास मंत्री आजम खान थे। कुछ दिनों पहले आजम खान ने प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा था कि मोदी बादशाह हैं, और उनके कपड़े काफी मंहगे हैं, इसी बयान पर सांसद हरिनारयाण ने प्रतिक्रिया देते हुआ कहा कि आजम खान एक बेहुदे और पागल
किस्म के इंसान है। क्योंकि इनके पास तमीज नहीं है और ये बदतमीज है। समाजवादी पार्टी में ऐसे ही लोग रहते हैं। इससे पहले हरिनारायण मथुरा कांड पर विवादित बयान दे चुके हैं।