लोन लेना हुआ सस्ता, नोटबंदी के बाद बैंको ने घटाई ब्याज दरे

0
मौत
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

500 और 1,000 रुपये के पुराने नोटों को चलन से बाहर करने के सरकार के फैसले से बैंकों में नकदी की ‘बरसात’ हो रही है। हर रोज बैंको में इतने रूपये आ रहे है, जिनका शायद ही हम अनुमान लगा सकते है। लेकिन इसका फायदा अब आम लोगों को भी मिलने वाला है। इसका फायदा लोगों को सस्‍ते लोन के रूप में होगा। एक अनुमान के मुताबिक, अभी तक बैंकों के पास चार लाख करोड़ रुपये जमा हो गए है।

इसे भी पढ़िए :  सियासी पारा गर्म: कल सोनिया के भोज में नहीं गए नीतीश...लेकिन आज PM मोदी के साथ करेंगे लंच

नोटबंदी के बाद लोग कैश जमा कराने बैंकों की तरफ भाग रहे हैं। बैंकों के पास इससे इतना कैश जमा हो रहा है कि उन्होंने डिपॉजिट रेट्स में कटौती शुरू कर दी है। इसके बाद लोन सस्ते होंगे। इससे रिजर्व बैंक की लंबे समय से चली आ रही यह शिकायत भी दूर हो जाएगी कि बैंक उसके रेट कट का पूरा फायदा कस्टमर्स को नहीं दे रहे हैं। दिल्ली और दूसरी कई जगहों पर बैंकों के पास बुधवार को कैश खत्म हो गया, लेकिन कुछ शहरों में बैंक की ब्रांचों के बाहर की लाइन छोटी होने की खबरें भी आई।

इसे भी पढ़िए :  ‘लोगों में व्यवहारगत बदलाव लाने के लिए लिया गया था नोटबंदी का फैसला’

भारतीय स्‍टेट बैंक (एसबीआई) ने एक साल से 455 दिनों के डिपॉजिट रेट को घटाकर 6.90 पर्सेंट कर दिया है। उसने इसमें 0.15 पर्सेंट की कटौती की है। वहीं, बैंक ने 211 दिन से एक साल के जमा के लिए डिपॉजिट रेट को पहले के 7 पर्सेंट पर बनाए रखा है। यह उन लोगों के लिए अच्छी खबर नहीं है जो बैंकों में पैसे जमा करा रहे हैं, लेकिन इससे कुछ ही हफ्तों में लोन सस्ते होने लगेंगे। इससे इकनॉमी को उछाल मिलेगा, जिससे जीडीपी ग्रोथ बढ़ेगी।

इसे भी पढ़िए :  पीएम मोदी के ऑफिस को नहीं पता कि नोटबंदी पर किन-किन अधिकारियों के साथ विचार विमर्श हुआ
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse