नोट बदलवाने में ना करें देरी, सोमवार को बंद रहेंगे बैंक

0
नोट

अगर आप 500 और 1000 के नोट बदलने की सोच रहे हैं तो सोचिए मत और जाकर जल्दी से नोट बदलवा लीजिये। क्योंकि अगर सोमवार के भरोसे बैठे हैं तो आपको बता दें उस दिन बैंक बंद रहने वाला है जिससे आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। आरबीआई की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, 14 नवंबर, 2016 सोमवार को गुरुपरब होने के कारण बैंकों की छुट्टी है।

इसे भी पढ़िए :  बीएसपी सुप्रीमो मायावती को है जान का खतरा? बोलीं- मुझे कुछ हुआ तो BJP जिम्मेदार

अब तक इस छुट्टी को कैंसल करने के लिए RBI की ओर से कोई नोटिफिकेशन जारी नहीं हुआ है। ऐसे में बैंक बंद रहेंगे।

500 और 1,000 रुपये के नोट बंद होने के बाद आम लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि 11 नवंबर से एटीएम ने काम करना शुरू कर दिया है लेकिन आम आदमी को अभी कुछ दिनों तक परेशानी उठानी पड़ेगी।

इसे भी पढ़िए :  पीएम ने किया स्टोर पैलेस का उद्घाटन, कहा-भारतीय हमेशा अफगानिस्तान के साथ

लोगों की परेशानी को देखते हुए शनिवार और रविवार को बैंकों को खुला रखने का फैसला लिया गया है। भीड़ को कम करने के लिए बैंककर्मी अगले तीन दिनों तक रात के 9.00 बजे तक काम करेंगे।

इसे भी पढ़िए :  देश और दुनिया के पूरे घटनाक्रम पर एक नजर… बड़ी सुर्खियां और एक्सक्लूसिव खबरें, GOOD MORNING COBRAPOST में

आरबीआई की वेबसाइट के मुताबिक इन शहरों में बैंक सोमवार को बंद रहेंगे

1.बेलापुर, 2.भोपाल, 3.चंडीगढ़, 4.देहरादून, 5.गुवाहाटी, 6.हैदराबाद, 7.जयपुर, 8.कानपुर, 9.कोलकाता, 10.लखनऊ, 11.मुंबई, 12.नागपुर, 13.नई दिल्ली, 14.राय पुर, 15.रांची