अगर आप 500 और 1000 के नोट बदलने की सोच रहे हैं तो सोचिए मत और जाकर जल्दी से नोट बदलवा लीजिये। क्योंकि अगर सोमवार के भरोसे बैठे हैं तो आपको बता दें उस दिन बैंक बंद रहने वाला है जिससे आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। आरबीआई की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, 14 नवंबर, 2016 सोमवार को गुरुपरब होने के कारण बैंकों की छुट्टी है।
अब तक इस छुट्टी को कैंसल करने के लिए RBI की ओर से कोई नोटिफिकेशन जारी नहीं हुआ है। ऐसे में बैंक बंद रहेंगे।
500 और 1,000 रुपये के नोट बंद होने के बाद आम लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि 11 नवंबर से एटीएम ने काम करना शुरू कर दिया है लेकिन आम आदमी को अभी कुछ दिनों तक परेशानी उठानी पड़ेगी।
लोगों की परेशानी को देखते हुए शनिवार और रविवार को बैंकों को खुला रखने का फैसला लिया गया है। भीड़ को कम करने के लिए बैंककर्मी अगले तीन दिनों तक रात के 9.00 बजे तक काम करेंगे।
आरबीआई की वेबसाइट के मुताबिक इन शहरों में बैंक सोमवार को बंद रहेंगे
1.बेलापुर, 2.भोपाल, 3.चंडीगढ़, 4.देहरादून, 5.गुवाहाटी, 6.हैदराबाद, 7.जयपुर, 8.कानपुर, 9.कोलकाता, 10.लखनऊ, 11.मुंबई, 12.नागपुर, 13.नई दिल्ली, 14.राय पुर, 15.रांची