OROP को अर्थपूर्ण तरीके से लागू करें PM मोदी: राहुल गांधी

0
राहुल गांधी ने पीएम
फाइल फोटो।

नई दिल्ली। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार(2 नवंबर) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कहा कि वन रैंक, वन पेंशन(ओआरओपी) को वे अर्थपूर्ण तरीके से लागू करें। यह बात उन्होंने एक पूर्वसैनिक द्वारा कथित तौर पर इस मुद्दे को लेकर की गई आत्महत्या की पृष्ठभूमि में कही है।

उन्होंने कहा कि सैनिकों को अपना हक पाने के लिए संघर्ष करने की जरूरत नहीं पड़नी चाहिए। राहुल गांधी ने ट्वीटर पर लिखा, ‘‘मैं प्रधानमंत्री से एक बार फिर अपील करता हूं, सैनिकों को अपने हक के लिए संघर्ष न करना पड़े। ओआरओपी को अर्थपूर्ण तरीके से लागू किया जाना चाहिए।’’

इसे भी पढ़िए :  पीएम पर राहुल गांधी का बड़ा आरोप, सहारा ने दिए मोदी जी को करोड़ो रूपये

उन्होंने आगे लिखा कि ‘‘मेरी संवदेनाएं सूबेदार राम किशन ग्रेवाल के परिवार के साथ हैं। उनके निधन के बारे में जानकार बेहद दुख पहुंचा।’’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चार दिन पहले लिखे पत्र में राहुल ने कहा है कि ‘‘बहादुर सैनिकों के प्रति आभार केवल शब्दों के जरिए ही नहीं, बल्कि अपने कार्यों के जरिए भी व्यक्त कीजिए।’’

इसे भी पढ़िए :  इलाहाबाद पहुंचे राहुल गांधी को दलित महिला ने दिया शादी का प्रस्ताव, देखें वीडियो

इस पत्र में राहुल ने मोदी सरकार के सैनिकों के लिए काम करने के संकल्प पर सवाल उठाते हुए प्रधानमंत्री से कहा है कि पहले वे ‘‘वन रैंक, वन पैंशन’’ योजना को अर्थपूर्ण तरीके से लागू करें और वेतन विसंगतियों समेत उनकी अन्य शिकायतों का निवारण करें।

इसे भी पढ़िए :  नौसेना के लिए 4 अतिरिक्त P-81 विमान के सौदे पर हस्ताक्षर

आपको बता दें कि हरियाणा के भिवानी जिले के 70 वर्षीय पूर्व सैनिक राम किशन ग्रेवाल ने एक दिन पहले मंगलवार की शाम जवाहर भवन के पीछे के लॉन में कथित तौर पर खुदकुशी कर ली थी। पुलिस ने बताया कि ग्रेवाल कुछ अन्य पूर्व सैनिकों के साथ मिलकर ओआरओपी के मुद्दे पर रक्षा मंत्रालय में ज्ञापन देने की तैयारी कर रहे थे।