रविवार को बंद रहेंगे बैंक, सोमवार को बदले जाएंगे नोट

0
बैंक
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

देशभर में नोट बदलने का सिलसिला अभी तक जारी है लोग बैंको की लाइन में लगकर पुरे दिन खड़े होकर अपने नोट बदलवाने में लगे है, लेकिन सरकार ने नोट को बदलवाने कि सीमा 4500 से घटाकर 2000 कर दी है जिससे लोगों को काफी दिक्कत हो रही है। सबसे परेशानी वाली बात यह है की बैंकों में आज 500 और 1000 रुपये के पुराने नोट नहीं बदले जाएंगे। हालांकि वरिष्‍ठ नागरिक 2000 रुपये तक के नोट बदलवा सकते हैं। वहीं रविवार को बैंक बंद रहेंगे। भारतीय बैंक एसोसिएशन के प्रमुख राजीव ऋषि ने बताया, पूरे देश में अब बैंकों में भीड़ कम दिख रही है।

इसे भी पढ़िए :  सामाजिक कार्यकर्ताओं ने पीएम नरेंद्र मोदी के घर भिजवाए सैनेटरी नैपकिन्स

इससे पहले स्‍टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) की प्रमुख अरुंधति भट्टाचार्य ने एक न्‍यूज चैनल से बातचीत में कहा था कि शनिवार को एसबीआई बैंकों में नोट नहीं बदले जाएंगे। एसबीआर्इ बैंकों में नोट बदलने का काम अब सोमवार (21 नवंबर) को ही होगा। 19 तारीख को आम दिनों की तरह काम होगा। उन्‍होंने कहा कि नोटबंदी केे बाद के 10 दिन उनकेे जीवन के सबसे चुनौतीपूर्ण लेकिन संतुष्टिदायक रहे। एसबीआई चीफ ने कहा कि बैंकों में अब कामकाज पुरानेे दिनों की तरह पटरी पर लौट रहा है। हालांकि उन्‍होंने कहा कि अभी 500 रुपये के नोटों की कमी का सामना करना पड़ रहा है।

इसे भी पढ़िए :  सपा की पारिवारिक कलह पर बोलीं मायावती, कहा ड्रामेबाजी के पीछे मुलायम की सोची समझी साजिश

वर्तमान में बैंकों के बाहर लंबी लाइनों को लेकर उन्‍होंने कहा कि किसी भी परिस्थिति का सामना करने में समय तो लगता ही है। गांवों में पैसे पहुंचाने के लिए मोबाइल एटीएम भेजे जा रहे हैं। बड़ी मंडियों में लेनदेन पर कोई विशेष असर नहीं पड़ा है। भट्टाचार्य ने बताया कि पिछले 10 दिन में एसबीआई में 1.40 लाख करोड़ रुपये जमा हुए है और 26 हजार करोड़ रुपये बांटे गए हैं। जनधन खातों में 2000 करोड़ रुपये जमा हुए हैं। जनधन खातों के दुरुपयोग पर उन्‍होंने कहा कि इस तरह का मामला सामने आने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। अरुंधति भट्टाचार्य ने कहा कि आने वाले समय में लोन पर ब्‍याज दरों में कमी होगी।

इसे भी पढ़िए :  कैलाश विजयवर्गीय बोले- कश्मीर हिंसा के लिए कांग्रेस दोषी
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse