Use your ← → (arrow) keys to browse
दलेर मेहंदी ने हाल ही में ‘मिर्जिया’ फिल्म का टाइटल सॉन्ग गाया है। मिर्जिया गाने की सक्सेस का क्रेडिट राइटर गुलजार को देते है। दलेर कहते है ‘गुलजार जी के लिखे गाने को गाना इबादत करने जैसा है। गुलजार साहब के कलम से लिखे शब्द सीधे रूह में घुस जाते है। मैंने ‘मिर्जिया’ फिल्म के गाने की एक लाइन गाई थी। वह लाइन राकेश मेहरा को इतनी पसंद आई कि उन्होंने इस गीत को मेरी आवाज में ही रिकॉर्ड किया। यह गाना दलेर मेहंदी, शंकर महादेवन और सैन जहूर ने गाया है। फिल्म में आपको बांसुरी की आवाज सुनाई देगी जो इसे एक फ्रेश ट्रीटमेंट दे रही है।
Use your ← → (arrow) keys to browse