
तुहिना ने बताया कि पिछले साल उन्हें एक साइट पर मिसेज इंडिया कॉन्टेस्ट के बारे में पता चला तो वे बचपन के सपने को पूरा करने में जुट गईं। जून 2016 में रजिस्ट्रेशन के बाद पांच हजार कन्टेस्टेंट महिलाओं में तुहिना भी चुनी गई। इसके बाद उन्होंने हर टास्क को पूरा किया। फोटोग्राफ और पर्सनल लाइफ से जुड़े प्रश्नों के बाद बीते दिसंबर में आधे घंटे तक टेलिफोनिक इंटरव्यू हुआ। इंटरव्यू में सोशल इश्यू से जुड़े कई सवाल पूछे गए थे। इनमें स्वच्छता अभियान से जुड़ा सवाल भी था।