रहस्यमय हालात में गुम हुआ 3.5 करोड़ कैश, मिला सांसद के दामाद के पास

0
कैश

दिमापुर, नगालैंड में मंगलवार को एक प्राइवेट चार्टर्ड फ्लाइट से 3.5 करोड़ रुपये के 500 और 1000 रुपये के नोट जब्त किए गए थे। जिसके बाद ये भारी भरकम रकम रहस्यमय हालात में गुम हो गई। बुधवार को पुलिस दिनभर इस कैश को ढूंढने के लिए जद्दोजहद करती रही। आखिरकार कैश को बरामद कर लिया गया, लेकिन जिस शख्स के पास ये कैश मिला, उसका नाम सुनकर सब दंग रह गए। जी हां खोया हुआ कैश नागालैंडे के सांसद के दामाद के पास से बरामद किया गया।

इसे भी पढ़िए :  गाजियबाद पुलिस के हत्थे चढ़ा कुख्यात बदमाश हरेंद्र

नागालैंड पुलिस प्रमुख एल.एलय दंगल ने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया, ‘सीआईएसएफ अधिकारियों द्वारा जब्त किया गया पैसा आयकर विभाग के अधिकारियों को सौंप दिया गया था। उन्होंने यह पैसा सभी आवश्यक दस्तावेज सौंपने के बाद उसके दावेदार अनंतो ज़िमोमी को दे दिया।’

जिमोमी को हिरासत में लिया गया है। वह लोकसभा सांसद नेफिउ रिओ दामाद हैं। रिओ केंद्र में बीजेपी सरकार के समर्थक हैं। दिल्ली में बैठे आयकर विभाग और इंटेलिजेंस अधिकारियों को लगा कि नागालैंड के चार्टर्ड प्लेन से बरामद 3.5 करोड़ रुपये की रकम बड़े मनी लॉन्ड्रिंग रैकेट का हिस्सा हो सकता है।

इसे भी पढ़िए :  वित्त मंत्री बना दिया जाए तो जेटली से बेहतर साबित होऊंगा- सुब्रमण्यम स्वामी

आयकर विभाग की जांच में सामने आया कि गुड़गांव स्थित एक प्रिंटिंग और पैकेजिंग फर्म के मालिक समेत कुछ बिजनसमैन ने अनंतो जिमोमी का कथित तौर पर इस्तेमाल किया। जिमोमी ने बाद में जरूरी दस्तावेज पेश कर रकम पर दावेदारी जताई। इस रकम को अनंतो के खाते में जमा करा दिया गया। अनंतो हिसार में कम सुरक्षा का फायदा उठाते हुए 11 करोड़ रुपये अपने चार्टर्ड प्लेन से दिमापुर ले गए। उनके पिता खेकिहो जिमोमी भी राज्यसभा के सदस्य रह चुके हैं।

इसे भी पढ़िए :  तो अंग्रेजों के साथ किए 127 साल पुराने इस संधि की वजह से अकड़ दिखा रहा है चीन ? जानिए सीमा विवाद की पूरी कहानी