देश से पहले अपने आप को कैशलेश बनाए भाजपा- केजरीवाल

0
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse

आगे केजरीवाल ने कहा कि पीएम अमीरों के लोन माफ करते हैं लेकिन किसानों के नहीं कराते। नोटबंदी का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि पूरे देश के अंदर कैश के लिए हाहाकार मचा है। दूसरी तरफ पीएम ने नब्बे साल की मां को लाइन में लगा दिया। लानत है ऐसे बेटों पर। उन्होंने पॉलिटिकल फंडिंग पर सवाल उठाते हुए कहा कि उन्होंने कहा था पॉलिटिकल पार्टी के पैसे की जांच नहीं होगी। हमारी सारी जांच हो रही है। हमें डर नहीं लगता।

इसे भी पढ़िए :  मोदी सरकार में 'अटल युग' का अंत! राष्ट्रधर्म की मान्यता रद्द

केजरीवाल ने और आगे कहा कि पहले बीजेपी को कैशलेश बनाओ। बीजेपी का सत्तर फीसदी पैसा कैश में जबकि कांग्रेस का अस्सी फीसदी कैश में आता है। उन्होंने कहा कि मोदी जी के दोस्त रेड्डी पांच सौ करोड़ की शादी करवाते हैं, जबकि हमसे कहा जाता है कि हम ढाई लाख में करें। अगर बीजेपी नेता अपनी बेटी की शादी ढाई लाख में करें तो हम सवा लाख में करेंगे।

इसे भी पढ़िए :  'नोटबंदी के बाद से उड़ गया है मायावती के चेहरे का रंग'
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse