महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने इस मामले पर ट्वीट किया है और कपिल शर्मा तथा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को टौग करते हुए लिखा है, ‘कपिल भाई, कृपया हमें सारी जानकारी मुहैया कराएं। हमने बीएमसी (बृहन्मुंबई म्युनिसिपल कारपोरेशन) को इसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। दोषी को माफ नहीं किया जाएगा।’
Kapilbhai pls provide all info.
Have directed MC,BMC to take strictest action.
We will not spare the culprit.@KapilSharmaK9 @narendramodi— Devendra Fadnavis (@Dev_Fadnavis) September 9, 2016
वैसे, कपिल हमेशा से मोदी के फैन रहे हैं और कई बार अपने शो में मोदी को बुलाने की इच्छा भी जाहिर कर चुके हैं। उन्होंने इस साल मार्च में शो के स्पेशल एपिसोड में कहा था, ‘यदि मोदी हमारे शो में आते हैं तो हम राजनीति, पार्टी आदि जैसे विषयों पर बात नहीं करेंगे। मैं उनसे यह जानना पसंद करूंगा कि आखिर कैसे एक छोटे से शहर से आने वाला एक आदमी इतना लंबा सफर तय करके हमारे देश का प्रधानमंत्री बन गया? यह एक प्रेरक कहानी है। मैं उनसे इस बारे में बात करने की कोशिश करूंगा।’