Snapchat के CEO द्वारा भारत को गरीब देश कहे जाने वाले बयान के वायरल होने से कंपनी की काफी आलोचना की जाने लगी है। जिसके बाद सोमवार को इसके शेयर 1.5 फीसदी तक गिर गए। बता दें कि स्नैपचैट सीईओ ने कहा था कि भारत एक गरीब देश है और उनका ऐप अमीरों के लिए है।
ट्विटर यूजर्स ने कंपनी के सीईओ के बयान के बाद #boycottsnapchat लिखकर सोशल मीडिया पर काफी भड़ास निकाली। इसके अलावा लोगों ने #uninstallsnapchat के साथ ट्वीट करते हुए ऐप को डिलीट करने की बात भी कही इसके बाद ऐप की रेटिंग पर भी असर पड़ा था जिससे ऐप की रेटिंग वन स्टार तक आ गिरी थी।
हालांकि कंपनी की तरफ से आए बयान में उन्होंने कहा कि, ‘उन शब्दों को असंतुष्ट पूर्व कर्मचारी द्वारा लिखा गया था, हम भारत और दुनिया भर में हमारे स्नैपचैट समुदाय के लिए आभारी हैं।’
बयान का असर इस कदर पड़ा कि अब सोमवार को इसके शेयर भी 1.5 फीसदी तक गिर गए। दरअसल ये सब शुरू तब हुआ था, जब कुछ दिन पहले यूएस बेस्ड मैगजीन ने कंपनी के पुराने कर्मचारी के हवाले से बताया था कि 2015 में Snapchat के सीईओ इवान स्पीगल ने अपने ऐप को अमीरों के लिए बताया था और वो भारत और स्पेन जैसे गरीब देशों में इसका विस्तार नहीं करना चाहते।