आरबीआई ने शादी-विवाह के लिए बैंक खातों से 2.5 लाख रुपये निकालने के लिए कड़ी शर्तों का ऐलान किया। उन्होंने अपनी शर्तों में लिखा, जिनके घर में शादी है वो 30 दिसंबर तक अपने अकाउंट से 2.5 लाख रुपए निकाल सकते हैं, पैसा या तो दूल्हा-दुल्हन या फिर उनके माता-पिता में से एक व्यक्ति ही निकाल पाएगा। वर-वधु पक्ष अलग अलग 2.5 लाख रुपए निकाल सकते हैं। शादी से जुड़े खर्चों में एडवांस पेमेंट की रसीद भी देनी होगी। ऐसी कई शर्तें रखी जिसका ऐलान होते ही ट्विटर पर इन नियमों के ऊपर चुटकी लेने का सिलसिला शुरू हो गया।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी ट्वीट किया उन्होंने कहा, सालियों को जूता चुराई के रुपये देंगे तो सालियों की लिस्ट बैंक को दें और साबित करें कि सालियों का बैंक अकाउंट नहीं। सालियां रसीद देंगी। वहीं जर्नलिस्ट से फिल्म डायरेक्टर बने विनोद कापड़ी ने लिखा, ‘इतनी शर्तों के बाद तो लोग शादी ही रद्द करा लेंगे।
सालियों को जूता चुराई के रुपए देंगे तो सालियों की लिस्ट बैंक को दें और साबित करें कि सालियों का बैंक अकाउंट नहीं। सालियाँ रसीद देंगी https://t.co/sKutdFWwJQ
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) November 21, 2016