नोटबंदी पर केजरीवाल की चुटकी, कहा सालियों को जूता चुराई के रुपये देंगे तो लिस्ट बैंक को दें

0
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse

केजरीवाल

दरअसल सोमवार को आरबीआई ने कहा था कि शादी के लिए निकाला जाने वाला पैसा 8 नवंबर को खातों में रहे क्रेडिट बैलेंस से ही निकाला जा सकता है। नियमों को नोटिफाई करते हुए आरबीआई ने कहा कि निकाली गई रकम का इस्तेमाल केवल उन लोगों को पेमेंट करने में किया जा सकता है, जिनके पास बैंक खाते न हों। पैसा पाने वाले ऐसे लोगों का नाम भी कैश निकालने वाले ऐप्लिकेशन फॉर्म में लिखना होगा।

इसे भी पढ़िए :  गड़बड़ी करने वाले बैंक कर्मचारियों पर गिरेगी गाज, पीएम मोदी ने 500 बैंकों में कराया स्टिंग

विद्ड्रॉल ऐप्लिकेशन में वर-वधू के नाम, उनके आइडेंटिटी प्रूफ, पते और शादी की तारीख की जानकारी देनी होगी। शादी-विवाह के लिए ढाई लाख रुपये तक रकम तभी निकाली जा सकेगी जब शादी की तारीख 30 दिसंबर 2016 या इससे पहले की हो।

इस पर दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने ट्वीट किया, ‘शादी-विवाह-रिश्ते-परिवार की समझ के लिए ’56 इंच का सीना’ नहीं, ‘ढाई आखर प्रेम’ की जरूरत होती है।’ विक्रांत यादव ने लिखा, अब शादी वाले घरों में लड़की या लड़के के परिजन जिसे भी अपनी नकदी से भुगतान करें, पहले पूछें कि उसका बैंक खाता है या नहीं। बहुत अच्छा

2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse

इसे भी पढ़िए :  मुजफ्फरनगर ट्रेन हादसे में आतंकी बू : योगी