अक्षय की फिल्म के खिलाफ संतों ने फूंका बिगुल, ‘डायरेक्टर की जुबान काटने वाले को 1 करोड़ इनाम’

0
अक्षय

अभिनेता अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्‍म ‘टॉयलेट एक प्रेम कथा’ पर संकट के बादल घिर आये हैं। फिल्म के डायरेक्टर पर लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप है। मथुरा के संतों ने नंदगांव और बरसाना गांव के लड़का-लड़की की शादी दिखाने पर आपत्ति जताई है। भड़के संतों ने तो यहां तक कह दिया कि जो फिल्म के डाइरेक्टर की जुबान काटकर लाएगा उसे 1 करोड़ रूपए दिये जाएंगे।

इसे भी पढ़िए :  फिल्म फेयर अवॉर्ड्स में ‘दंगल’ और ‘उड़ता पंजाब’ का जलवा, पढ़ें- विजेताओं के नाम!

फिल्म में दिखाए एक सीन के कारण मथुरा के संत एकजुट हो गए हैं। और इस सीन के कारण लोगों की भावनायें आहत होने का आरोप लगाया है। संतों का कहना है कि इस सीन में सालों से चली आ रही परंपरा को तोड़ा गया है। जिसके मुताबिक इन दोनों गांव के लड़का-लड़की आपस में शादी नहीं कर सकते।

इसे भी पढ़िए :  अक्षय के द्वारा जवानों को समर्थन करने पर राजनाथ सिंह ने कहा: "अक्षय कुमार जी 'भारत के वीर' को आपका समर्थन सराहनीय है."

महंत हरिबोल महाराज ने कहा कि फिल्म निर्माता अपने स्वार्थ के लिए हमारे इष्ट राधा-कृष्ण के धाम में इस शीर्षक को लेकर आए हैं। यह प्रेम की भूमि है, यहां हम प्रेम से संबंधित शीर्षक ही मान्य करेंगे।

मथुरा में सोमवार को हुई एक महापंचायत में डायरेक्टर की जुबान काटने पर 1 करोड़ के इनाम की बात कही गई। बरसाना में हुई इस महापंचायत में 200 से ज्यादा लोग इकट्ठा हुए थे, जिसमें 6 गांव के प्रधान, संत और स्थानीय लोग शामिल थे। सतों ने डायरेक्टर पर फिल्म में शादी के इस सीन से लोगों की भावनाएं आहत करने का आरोप लगाया।

इसे भी पढ़िए :  विशाल डडलानी ने मोदी पर बोला हमला, नोटबंदी फैसले को बताया मज़ाक