नोटबंदी ने किया नाक में दम: पीएम मोदी ने बुलाई बैठक, नेताओं को दी नसीहत, विपक्ष को देंगे जवाब

0
नोटबंदी

नोटबंदी पर मचा सियासी घमासान थमता नजर नहीं आ रहा है। इधर, तृणमूल कांग्रेस ने नोटबंदी के खिलाफ लगातार मंगलवार को भी संसद परिसर में गांधी प्रतिमा के पास प्रदर्शन करने का ऐलान किया है। नोटबंदी पर सियासी भूचाल आया हुआ है। जनता को हो रही परेशानी का सहारा लेकर विपक्ष लगातार नोटबंदी के फैसले को वापस लेने की मांग कर रहा है।

संसद में मंगलवार को भी नोटबंदी पर गतिरोध बरकरार रहने की आशंका है। सरकार को घेरने की कोशिशों में जुटा विपक्ष संसद शुरू होने से पहले लगातार दूसरे दिन मंगलवार को भी बैठक के बाद आगे की रणनीति तय करेगा। वहीं, विपक्ष को जवाब देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीजेपी संसदीय दल की बैठक बुलाई है। पीएम मोदी ने वित्तमंत्री अरुण जेटली से भी मुलाकात की। बैठक में तय किया गया कि सरकार के गले की फांस बने नोटबंदी के फैसले पर कैसे विपक्ष की बोलती बंद की जाए।

इसे भी पढ़िए :  आतंक पर भारी आस्था, खतरे के बावजूद अमरनाथ रवाना हुआ श्रद्धालुओं का जत्था

वहीं पीएम मोदी ने बीजेपी नेताओं से अपील की है कि सड़कों पर लोगों को समझाएं कि आखिर नोटबंदी से क्या कुछ फायदे हैं। आपको बता दें कि पीएम मोदी ने अपनी पार्टी के नेताओं से ये भी कहा कि नोटबंदी को सर्जिकल स्ट्राइक कहने से बचें। क्योंकि ये देश हित में लिया गया फैलसा है और ये कोई सर्जिकल स्ट्राइक नहीं है।

इसे भी पढ़िए :  मुलायम का पीएम पर जुबानी हमला, कहा- घमंड में चूर हो, लेकिन टिक नहीं पाएगी ये तानाशाही

आपको बता दें कि नोटबंदी के मुद्दे पर पीएम भावुक हो उठे, उन्होंने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि नोटबंदी पर विपक्ष जनता के बीच अफवाह फैला रहा है और लोगों को भटकाने का काम कर रहा है। उन्होंने आगे कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक के दौरान भी विपक्ष ने यही काम किया था जो अब कर रहा है।

इसे भी पढ़िए :  हाफिज सईद के खिलाफ जारी किया गया फतवा, इस्लाम से भी खारिज

गौरतलब है कि संसद का शीतकालीन सत्र शुरू हुए पांच दिन हो चुके हैं, लेकिन विपक्ष के हंगामे और सरकार प्रधानमंत्री की गैरमौजूदगी के चलते संसद का काम ठप्प पड़ा है। सड़कों पर भी विपक्ष ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है।