नई दिल्ली। आव्रजन पर अपने कड़े रुख पर कायम अमेरिका के निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 30 लाख अवैध प्रवासियों को तुरंत प्रत्यर्पित करने का संकल्प जताते हुए कहा कि हम उन्हें अपने देश से बाहर कर देंगे या उन्हें जेल में बंद करेंगे। आपको बता दें कि अमेरिका में करीब एक करोड़ 10 लाख प्रवासी ऐसे हैं जो बिना दस्तावेज के रह रहे हैं। इनमें से मैक्सिको से आए लोगों की बड़ी संख्या है।
ट्रंप ने सीबीएस न्यूज से कहा कि हम अपराधियों या आपराधिक रिकॉर्ड वाले लोगों, गिरोह के सदस्यों, नशे के डीलरों पर शिकंजा कसेंगे, ये 20 लाख या 30 लाख लोग हो सकते हैं, हम उन्हें देश से बाहर निकाल देंगे या उन्हें जेलों में बंद कर देंगे।
रियल स्टेट के दिग्गज कारोबारी से नेता बने ट्रंप ने अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के दौरान अवैध अप्रवासियों को लेकर कार्रवाई की बात कही थी। ऐसे में उनका ये बयान काफी अहम माना जा रहा है। इसके अलावा ट्रंप अमेरिका और मैक्सिकों की सीमा को मजबूती देने के लिए वहां बाड़ लगाने का भी वादा किया था।
बहरहाल सदन के अध्यक्ष और रिपब्लिकन पार्टी के नेता पॉल रयान ने अलग सुर अपनाते हुए कहा कि ट्रंप के प्रचार में इस बात पर जोर देने के बावजूद सांसद बिना दस्तावेज वाले प्रवासियों को पकड़ने और प्रत्यर्पित करने के लिए प्रत्यर्पण बल का गठन करने को तैयार नहीं हैं।
ट्रंप ने कहा कि सीमा की सुरक्षा और हर चीज को सामान्य करने के बाद हम यह सुनिश्चित करेंगे कि कौन खतरनाक लोग हैं। उन्होंने कहा कि वह चुनाव के दौरान किए गए अन्य वादों को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं, जिसमें मैक्सिको की सीमा के पास दीवार निर्माण करने की बात है।
अमरिका में बीते मंगलवार को हुए राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार ट्रंप ने डेमोक्रेटिक पार्टी की हिलेरी क्लिंटन पर जीत दर्ज की थी। ट्रंप 20 जनवरी को कार्यभार संभालेंगे। अमरीकी कांग्रेस के दोनों सदनों पर भी रिपब्लिकन पार्टी का बहुमत है।