भारतीय जनता पार्टी से पंजाब की सांसद और बॉलीवुड कलाकार किरण खेर ने शनिवार को चार उम्म्मीदवारों की ओर से आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया। सेक्टर-49 में भाजपा उम्मीदवार हीरा नेगी के कार्यक्रम के बाद सेक्टर-52 में उम्मीदवार चंद्रावती शुक्ला के कार्यक्रम में भाग लिया। इस दौरान सांसद किरण खेर ने दावा किया कि नगर निगम चुनाव में भाजपा को ही बहुमत मिलेगा और भाजपा का ही मेयर बनेगा। इस मौके पर सांसद ने पिछले ढाई साल में करवाए गए कामों को भी गिनाया।
इस मौके पर सांसद किरण खेर ने कहा कि पीएम मोदी ने सेठों की तिजोरियों को बंद कर दिया है। उन्होंने कहा कि बैंकों से पैसे निकालने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उनका कहना है कि नए नोट छप रहे हैं जल्द ही लोगों की यह दिक्कत दूर हो जाएगी। इस मौके पर सांसद ने कहा कि वार्ड नंबर-12 की सीट को जीतना उनकी इज्जत का सवाल है। ऐसे में यहां से चुनाव लड़ रहे उम्मीदवार चंद्रावती शुक्ला की सीट लोग जितवा कर भेजे।