नोएडा में आज ROADIES का ऑडिशन, किस्मत आजमाने के लिए हजारों युवा आधी रात से जमा

0
ROADIES

नोएडा सेक्टर 62 के एक्पो सेंटर में आज MTV चैनल के मशहूर रिएलिटी शो ROADIES का ऑडिशन रखा गया है। इस ऑडिशन में हजारों छात्र और युवा अपनी किस्मत आजमाने पहुंचे हैं। हालांकि गेट खुलने का वक्त सुबह 9 बजे है लेकिन युवाओं में इस कदर जोश है कि वो भारी तादात में आधी रात के बाद से एक्पो सेंटर के बाहर जमा हो गए।

इसे भी पढ़िए :  करन जौहर सोशल मीडिया पर काजोल को कर रहे हैं फॉलो, मिट रही हैं दूरियां

ठिठुरती रात और कोहरा कोई इनके हौंसले के आगे टिक नहीं पाया। अब जोश है कुछ कर दिखाने का और अपनी किस्मत को चमकाने है। जाहिर है जब आने वाले कल बाहें फैलाकर पुकार रहा है, तो फिर ठंड की किसे परवाह। अनुमान है कि आज सुबह नौ बजे तक ये भीड़ और ज्यादा बढ़ जाएगी। युवा आधी रात के बाद से लाइन में खड़े हैं।

इसे भी पढ़िए :  पाकिस्तान में नहीं जलेगी ‘ट्यूबलाइट’ !

नोएडा में हो रहे इस ऑडिशन में हिस्सा लेने के लिए दूर-दूर से नौजवान पहुंचे रहे हैं। मेरठ, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, मोदीनगर, दादरी, गाजियाबाद, दिल्ली, ग्रेटर नोएडा जैसी जगहों से लोग भारी तादात में आज यहां पहुंचे हैं।

इसे भी पढ़िए :  टाइम्स नाउ से इस्तीफा देने के बाद अरनब गोस्वामी को भारी समर्थन, डूब जाएगा 150 करोड़ का 'न्यूजआवर' !

देखना दिलचस्प होगा कि आज के ऑडिशन ंमें किसकी किस्मत खुलेगी। और ROADIES के आने वाले सीजन में कौन टीवी के पर्दे पर दिखाई देगा।