सोनी चैनल ने उठाया बड़ा कदम, बंद होगा “पहरेदार पिया की” शो का प्रसारण

0
सोनी चैनल ने उठाया बड़ा कदम, बंद होगा “पहरेदार पिया की” शो का प्रसारण

सोनी टीवी का शो “पहरेदार पिया की” का प्रसारण के पहले ही दिनों से विवादों में घिरा हुआ था। पहले इसका प्रसारण समय 8:30 बजे था, जिसे बाद में 10:30 बजे कर दिया गया। लेकिन चैनल को लगा कि यह शो उस स्लॉट में ठीक नहीं बैठता है। इसलिए उन्होंने बड़ा कदम उठाते हुए इस शो को बंद करने का फैसला लिया है। 28 अगस्त से इसका प्रसारण पूरी तरह से बंद कर दिया जाएगा।

इसे भी पढ़िए :  VIDEO: टीवी शो में थप्‍पड़ पड़ने के बाद शो को बीच में छोड़ कर भागे स्‍वामी ओम

सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन की टीम ने इस बात की पुष्टि की है। सोनी ने अपनी स्टेटमेंट कहा है कि, “28 अगस्त, 2017 से हम अपने शो “पहरेदार पिया की” को बंद कर रहे है। हम समझते है कि यह फैसला सीरियल की टीम से जुड़े लोगों के लिए हताशा भरा होगा….हम सभी कलाकारों, प्रोड्यूसर और चाहने वालों के आभारी है। हम चाहते है कि आप हमारे बाकी शो देखते रहें और उनको ऐसा ही प्यार दें..”

इसे भी पढ़िए :  यूपी के IPS अधिकारी के ट्विट से मचा हड़कंप, लिखा- यूपी में 'यादव' पुलिसकर्मियों को हटाने की होड़

इस शो में 18 साल की लड़की (दीया) का पति नौ साल (रतन) का था। यह शो उस समय विवादों में घिरा जब दोनों की शादी और उनके वैवाहिक जीवन को दिखाया जाने लगा।

इसे भी पढ़िए :  मुश्किल में कपिल शर्मा, भ्रष्ट अधिकारी का नहीं बताया नाम, MNS ने दर्ज कराई शिकायत

Click here to read more>>
Source: ndtv india