इंफोसिस के पूर्व सीईओ और एमडी विशाल सिक्का की पत्नी वंदना सिक्का ने भी दिया इंफोसिस से इस्तीफा

0
इंफोसिस

इंफोसिस के पूर्व सीईओ विशाल सिक्का की पत्नी वंदना सिक्का ने कंपनी के फिलेंथ्रॉपिक संस्था से इस्तीफा दे दिया है। वंदना सिक्का इंफोसिस के अमेरिका स्थित इंफोसिस फाउंडेशन की चेयरपर्सन थीं।

इसे भी पढ़िए :  बैंको को पूरी तरह सीबीआई,सीवीसी की कार्रवाई से राहत देने के पक्ष में नहीं राजन

वंदना सिक्का ने भी विशाल सिक्का की तरह इंफोसिस फाउंडेशन को दिए अपने इस्तीफे की कॉपी ब्लॉगिंग साइट मीडियम पर पोस्ट कर लिखा है, कि फाउंडेशन से उनका रिश्ता उनके पैशन से बंधा था लिहाजा महज संस्था से नाता तोड़ने से उनका पैशन खत्म नहीं हुआ है।

इसे भी पढ़िए :  खतरे में है 14 लाख IT प्रोफ़ेशनल्स की नौकरी

Click here to read more>>
Source: Aaj Tak