मुंबई : जरूरी काम न हो तो, अपने घरों में हीं रहें : देवेंद्र फड़णवीस

0
जरूरी काम न हो तो, अपने घरों में हीं रहें : देवेंद्र फड़णवीस

मुंबई में भारी बारिश को देखते हुए मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस ने लोगों से अपील की है कि वो जल्दी घर लौट जाएं। भारी बारिश के चलते रेड अलर्ट जारी किया गया है। स्टेट डिजास्टर मैनेजमेंट के दफ्तर पहुंचे सीएम फड़णवीस ने कहा, ‘सभी सरकारी दफ्तरों को आदेश दिया गया है कर्मचारियों को जल्दी छुट्टी दे दी जाए। साथ ही निजी ऑफिस में काम करने वाले लोग भी जल्दी घर लौट जाएं।’ मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील की है कि बेहद जरूर काम न हो तो लोग अपने घरों में रहें। शाम 4.35 PM बजे हाईटाइड की चेतावनी को देखते हुए लोगों को सावधानी बरतने को कहा गया है।

इसे भी पढ़िए :  AAP की हार के बाद कुमार विश्वास का बयान, 'यह हार एक विराम है जीवन महासंग्राम है'

मुंबई पुलिस ने एडवाइज़री जारी कर कहा है कि हो सके तो घर में ही रहें। बहुत ज़रूरी हो तभी बाहर निकलें। शहर में भारी बारिश और पानी की वजह से कई जगहों पर ट्रैफ़िक स्लो है और कई जगह जाम है।

इसे भी पढ़िए :  गृहमंत्री राजनाथ सिंह से मिलने के बाद महबूबा मुफ्ती ने कहा कश्मीर में बाहर से आ रहे हैं आतंकी

सोमवार रात से ही मुंबई के कई इलाकों में भारी बारिश हो रही है, जिसकी वजह से अंधेरी सब-वे, मालाड सब-वे, कुर्ला, एलिफ़िस्टन स्टेशन पश्चिम, दादर में हिंदमाता के पास और लोअर परेल जैसे निचले इलाक़ों में जगह-जगह जलजमाव हो गया है।

इसे भी पढ़िए :  गठबंधन में दरार: बीएमसी चुनाव में BJP से अलग होकर लड़ेगी शिवसेना, उद्धव बोले- अब शुरू हो गई है जंग

Click here to read more>>
Source: ndtv india