मुंबई, ठाणे में भारी बारिश, मध्य लाइन पर देर से चल रही हैं ट्रेनें

0

मुंबई। मुंबई और उपनगरीय इलाकों तथा पड़ोसी ठाणे जिले में रविवार सुबह से लगातार भारी बारिश हो रही है जिससे मध्य और ट्रांस-हार्बर मार्ग पर ट्रेनें देर से चल रही हैं।

मौसम विभाग ने मुंबई और इसके उपनगरीय इलाकों में अगले 24 घंटों में बहुत भारी बारिश होने की संभावना जताई है।

यहां मौसम विभाग में नदेशक वीके राजीव ने न्यूज एजेंसी भाषा को बताया कि सक्रिय मानसून की स्थिति की वजह से मुंबई में कल (शनिवार) से ही अच्छी बारिश हो रही है। हम उम्मीद कर रहे हैं कि पश्चिम की ओर से तेज हवाओं और गुजरात के उपर बने चक्रवाती विक्षोभ के कारण अगले 24 घंटे में तेज बारिश हो सकती है। उन्होंने कहा कि मध्य महाराष्ट्र और मराठवाड़ा क्षेत्र में अगले 24 घंटों के दौरान मध्यम स्तर की बारिश हो सकती है।

इसे भी पढ़िए :  देश के 10 राज्यों में बारिश का कहर, सुबह होते ही फिर लगा दिल्ली में जाम

वहीं मध्य रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि  मध्य लाइन पर ट्रेनें 5 से 10 मिनट देरी से चल रही हैं। अधिकारी के मुताबकि ट्रांस-हार्बर वाशी-पनवेल-ठाणे लाइन पर सेवा बुरी तरह से प्रभावित हुई है, जबकि हार्बर लाइन पर ट्रेन 15-20 मिनट देरी से चल रही हैं।

इसे भी पढ़िए :  योगी आदित्यनाथ सरकार ने पेश किया पहला आम बजट

बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) के आपदा नियंत्रण प्रकोष्ठ के एक अधिकारी ने बताया कि शहर में किसी भी हिस्से में जलभराव की सूचना नहीं है और यातायात भी सुचारू रूप से चल रहा है।

इसे भी पढ़िए :  सपा में घमासान के बीच ममता बनर्जी बोलीं, 'UP में बस एक भी वोट BJP को नहीं मिलना चाहिए'