जब बाढ़ में डूबा आधा देश, तो पीएम ने बढ़ाए मदद के लिए हाथ

0

नई दिल्ली। इस बार पहले से ही भारी बारिश की उम्मीद लगाई जा रही थी। ऐसे में जब मानसून की देश में दस्तक हुई, तो आधा भारत पानी में डूबता नज़र आया। भारत के आठ से ज्यादा राज्य और सैंकड़ों जिले भारी बारिश से जूझते नज़र आए। इस तबाही की बारिश में जान और माल का भारी नुकसान हुआ। बाढ़ पीड़ितों के जख्मों पर अब सरकार मदद का मरहम लगाने की तैयारी कर रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वायदा किया कि पांच बाढ़ प्रभावित राज्यों में राहत एवं बचाव कार्यो में केंद्र पूर्ण सहायता उपलब्ध कराएगा ।

इसे भी पढ़िए :  IPL: कोलकाता नाइट राइडर्स ने डिल्ली डेयर डेविल्स को 4 विकेट से दी शिकस्त

उन्होंने कहा कि गृहमंत्री राजनाथ सिंह स्थिति पर करीब से नजर रखे हुए हैं और उन्होंने स्थिति का जायजा लेने के लिए उत्तर प्रदेश, बिहार, उत्तराखंड, राजस्थान तथा मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्रियों से बात की है ।

मोदी ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘केंद्र राहत एवं बचाव अभियानों में पूर्ण मदद का आश्वासन देता है । मैं प्रभावित क्षेत्रों में स्थिति के जल्द से जल्द सामान्य होने की उम्मीद करता हूं ।’’ उन्होंने कहा, ‘‘गृहमंत्री राजनाथ सिंह जी स्थिति पर करीब से नजर रखे हुए हैं । उन्होंने मुख्यमंत्रियों से बात की है और राहत एवं बचाव अभियानों का जायजा लिया है ।’’ प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘मैं उत्तर प्रदेश, बिहार, उत्तराखंड, राजस्थान और मध्य प्रदेश के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में लोगों की सुरक्षा और कुशलक्षेम के लिए प्रार्थना करता हूं ।’’ पश्चिम बंगाल, बिहार और पड़ोस में उत्तर प्रदेश के जिलों में गंगा कल खतरे के निशान को पार कर गई। उत्तर प्रदेश में यमुना नदी भी उफान पर है । भारी बारिश की वजह से राजस्थान के कुछ इलाकों में भी बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है जहां अब तक छह लोगों की जान जा चुकी है ।

इसे भी पढ़िए :  राज्य और केंद्र मिलकर काम करें तभी होगा विकास: पीएम