कहानी की मांग पर सिर मुंडवाने के लिए तैयार हूं- दिशा पटानी

0
दिशा पटानी(फ़ाइल पिक्चर)

दिशा पटानी अपने काम के प्रति काफी जुनूनी हैं। दिशा पटानी ने पिछले दिनों कहा कि अगर किसी फिल्म की कहानी की मांग पर उन्हें सिर मुंडवाने की जरूरत पड़ती है, तो वह फिल्म के फायदे के लिए ऐसा करने के लिए तैयार हैं।

इसे भी पढ़िए :  फिर बहके मीका, पढ़िए डायना और नीति मोहन पर क्या किया कमेंट

दिशा से जब पूछा गया कि क्या वह कहानी की मांग पर अपना सिर मुंडवाएंगी, तो उन्होंने साफ कहा, “इस बारे में मेरा फैसला इस बात निर्भर पर होगा कि मैं पटकथा को लेकर कितनी जुनूनी व संजीदा हूं, अगर मुझे सच में लगता है कि यह फिल्म के लिए फायदेमंद होगा तो मैं ऐसा करने को तैयार हो जाऊंगी।”

इसे भी पढ़िए :  कपिल के जवाब में शो लाने की तैयारी कर रहे हैं सुनील?

Click here to read more>>
Source: zee news