भंसाली मामला: पहलाज निहलानी ने वसुंधरा राजे पर बोला हमला, कहा- सरकार ने सुरक्षा क्यों नहीं दी

0
भंसाली

पद्मावती के सेट पर संजय लीला भंसाली पर हमले को लेकर सेंसर बोर्ड के प्रमुख पहलाज निहलानी ने राजस्थान की वसुंधरा राजे सरकार पर हमला बोला है। निहलानी ने कहा पद्मावती फिल्म की शूटिंग के दौरान सुरक्षा मुहैया नहीं कराई गई। वसंधरा राजे सरकार पर निशाना साधते हुए सेंसर बोर्ड प्रमुख निहलानी ने कहा, ‘रिलीज से पहले किसी को फिल्म की कहानी नहीं पता, लेकिन लोग फिल्म को रोकना चाह रहे हैं। राजस्थान सरकार क्या कर रही है? फिल्म के क्रू मेंबर्स को सुरक्षा क्यों नहीं दी गई?’

इसे भी पढ़िए :  विवेक अग्निहोत्री जल्द ही बनाएंगे लाल बहादुर शास्त्री की मौत के रहस्य पर फिल्म

बता दें, शुक्रवार को करणी सेना के सदस्यों ने पद्मावती के सेट पर हमला करके संजय लीला भंसाली के साथ दुर्व्यवहार किया था। करणी सेना के सदस्यों का आरोप है कि इस फिल्म में इतिहास के साथ छेड़छाड़ की जा रही है, यह बिल्कुल बर्दाश्त नहीं होगा।

इसे भी पढ़िए :  फिल्म पद्मावती के लिये डिंपल गर्ल दीपिका ले रही है 12 करोड़ रुपये की फीस

जयपुर के जयगढ़ किले में फिल्म शूट की जा रही थी। तभी करणी सेना के सदस्य वहां प्रदर्शन करने पहुंच गए। फिल्म के सेट पर प्रदर्शनकारियों ने जमकर नारेबाजी शुरू कर दी। इसके कुछ देर बाद उन्होंने क्रू मेंबर्स पर हमला कर दिया। बाद में संजय लीला भंसाली को प्रदर्शनकारियों ने घेर लिया और उनके साथ मारपीट की गई।

इसे भी पढ़िए :  रानी पद्मिनी पर क्या बोले कुमार विश्वास? देखें वीडियो

वहीं इस मामले में पुलिस ने पांच लोगों को हिरासत में लिया था। जिन्हें बाद में छोड़ दिया गया। इस पर पुलिस का कहना है कि संजय लीला भंसाली और फिल्म के किसी भी क्रू की और से कोई शिकायत दर्ज नहीं करवाई गई है।