‘पद्मावती’ विवाद में भंसाली ने नहीं दर्ज कारवाई शिकायत, हिरासत में लिए गए लोग भी छोड़े गए

0
भंसाली
फाइल फोटो

जयपुर में शूटिंग के दौरान फिल्म ‘पद्मावती’ के सेट पर निर्देशक संजय लीला भंसाली के साथ हुई बदसूलूकी को लेकर पूरे बॉलीवुड में हंगामा मच गया है। लेकिन इस मामले में ना तो भंसाली ने कोई एफ़आईआर दर्ज करावाई ना ही जयपुर पुलिस ने मामले में संज्ञान लिया है। हालांकि, इस मामले में 5 लोगों को धारा 151 के तहत गिरफ्तार किया गया था और बाद में सभी को छोड़ भी दिया गया।
इससे पहले शुक्रवार शाम को जयपुर के जयगढ़ किले में रानी पद्मावती फिल्म की शूटिंग के दौरान राजपूत समुदाय से ताल्लुक रखने वाले समूह करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन करते हुए भंसाली के साथ मारपीट और सेट पर तोड़-फोड़ की। हंगामा कर रहे लोगों का आरोप है कि भंसाली ने अपनी फिल्म ‘पद्मावती’ में इतिहास के तथ्यों के साथ छेड़छाड़ की है।

इसे भी पढ़िए :  1000 करोड़ की कमाई करने वाली पहली भारतीय फिल्म बनी बाहुबली-2

 

भंसाली पर हुए हमले पर फिल्म इंडस्ट्री ने भी कड़ा विरोध जताया है और इसे करणी सेना की गुंडागर्दी करार दिया है। साथ ही इस घटना को भयावह, मूखर्तापूर्ण और लोकतंत्र का मजाक करार दिया। इस घटना को लेकर प्रियंका चोपड़ा, करण जौहर, अनुराग कश्यप, अनुष्का शर्मा, ऋषि कपूर, फरहान अख्तर, उमंग कुमार, सुधीर मिश्रा, आलिया भट्ट, रितिक रोशन और सोनम कपूर ने सोशल मीडिया पर अपने गुस्से का इजहार किया।

इसे भी पढ़िए :  देखें दीपिका पादुकोण और विन डीज़ल का क्यूट दिवाली वीडियो

 

आपको बता दें की भंसाली का कहना है कि वो अब कभी राजस्थान में कभी शूटिंग नहीं करेंगे।

इसे भी पढ़िए :  राजस्थान सरकार ने जारी की नई हेरिटेज होटल पॉलिसी