फेसबुक पर एक्टिव हुए दिलीप कुमार, सायरा बानो के साथ शेयर किया ये रोमांटिक वीडियो

0
दिलीप कुमार

बॉलीवुड एक्टर दिलीप कुमार का एक वीडियो उनकी पत्नी सायरा बानू ने फेसबुक पर शेयर किया है। दिलीप कुमार के इस अकाउंट का नाम ‘ऑफिशियल : दिलीप कुमार’ है। 94 वर्षीय अभिनेता फिलहाल पीठ दर्द से परेशान हैं.  94 वर्षीय अभिनेता फिलहाल पीठ दर्द से परेशान हैं।

33-सेकंड के वीडियो में उनके हाथ में एक बिस्किट है। सायरा, दिलीप से बात करने की कोशिश कर रही हैं और उनसे स्वाद के बारे में पूछ रही हैं, बिस्किट खाते हुए दिलीप की आंखें बंद हैं। इस भावुक वीडियो के अंत में सायरा अपने पति के गाल पर किस भी करती हैं।

 

इसे भी पढ़िए :  सलमान खान पर भद्दे कमेंट करने वालों पर जमकर भड़के सलीम खान

बता दें कि वीडियो के साथ एक कैप्शन भी लिखा है, ‘पीठ के निचले हिस्से में परेशान कर देने वाला दर्द, चाय का ताजा कप हमेशा तरोताजा करता है।’

इसे भी पढ़िए :  खत्म हुआ 'रीगल' का 85 साल पुराना सफर...आज से सिर्फ यादों में सिमटकर रह जाएगा ये सिनेमाघर

 

ट्रेजडी किंग के फेसबुक पर एक्टिव होने की ख़बर अपने ट्विटर अकाउंट पर दी थी। दिलीप कुमार ने ट्विटर पर लिखा, ‘आपकी इच्छा के आधार पर, मैंने आज फेसबुक अकाउंट बनाया है। यही एकमात्र फेसबुक अकाउंट है, जिस पर मैं सक्रिय हूं’। ज़ाहिर है दिलीप कुमार के फेसबुक पर एक्टिव होने की ख़बर जैसे ही लोगों को मिली उसके 6 घंटे के भीतर ही 700 फॉलोवर्स उनकी लिस्ट में शामिल हो गए।

इसे भी पढ़िए :  facebook यूजर्स के लिए खुशखबरी- जल्द ही फेसबुक कमेंट्स भी हो सकते हैं रंग-बिरंगे