चार पत्नियों वाले ‘गुप्ताजी’ को तलाश कर रही है पुलिस

0
दिलीप कुमार
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

फिल्मों में एक पति और दो पत्नियों की कई कहानी आपने बड़े पर्दे पर देखी होंगी. लेकिन असल जिंदगी में एक शख्स ने एक साथ चार  महिलाओं का पति बनकर उन्हें धोखा दिया. एक साथ चार महिलाओं को पत्नी बनाकर रह रहे शख्स का नाम सावन गुप्ता है. सावन गुप्ता ने अलग अलग शहरों में चार महिलाओं से शादी की और फिर चारों को बेवकूफ बनाता रहा. सबसे पहले उसने जगाधरी में एक महिला से शादी की जिसका 11 साल का बेटा भी है. उसके बाद  जालन्धर की रहने वाली लड़की से 30 अक्टूबर 2012 को दूसरी शादी की जिससे उसका 3 साल का बेटा है.

इसे भी पढ़िए :  केंद्र ने स्वास्थ्य का हवाला देकर अरूणाचल प्रदेश के राज्यपाल को इस्तीफा देने को कहा

सावन की दूसरी पत्नी का आरोप है कि शादी करके सावन ने उसके पैसे और गहने भी हड़प लिए. पीड़ित महिला ने आरोप लगाया कि पहली पत्नी को तलाक देने को लेकर सावन ने झूठ बोला और उसे धोखा देकर शादी की. सावन की दूसरी बीवी ने बताया कि उसने अख़बार में इश्तेहार दे उसके साथ शादी की और उसे लगातार धोखा देता रहा वो उसके साथ दिन में रहता था और रात को नौकरी का बहाना बनाकर निकल जाता था. उसने उसे बता रखा था कि वो जेल में नौकरी करता है.

इसे भी पढ़िए :  हिसार की जिला अदालत ने रामपाल समेत 14 लोगों को किया बरी

सावन सिर्फ दो शादी करके नहीं रुका. इसके बाद उसने 10 मई 2014 में हिमाचल के उना की रहने वाली महिला से तीसरी शादी की और फिर हिमाचल की ही रहने वाली एक अन्य महिला से चौथी शादी 15 फरवरी 2017 को की जो अंबाला पुलिस थाने में सावन की दूसरी पत्नी के साथ पहुंची. सावन की चौथी बीवी ने बताया कि उसके साथ भी सावन ने अख़बार के माध्यम से झूठ बोलकर शादी की थी वो उसके साथ रात में रहता था और उसे बताता था कि वो हाईकोर्ट में नौकरी करता है.

इसे भी पढ़िए :  अब सहयोगी पार्टी भी हुई भाजपा से नाराज, जाने क्यों....

अगले पेज पर पढ़िए- फेसबुक से हुआ खुलासा

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse