फिल्म ‘टॉयलेट : एक प्रेम कथा’ के निर्माताओं पर स्क्रिप्ट चोरी के बाद अब कॉपीराइट का आरोप भी लग गया है। राजस्थान के फिल्म मेकर प्रतीक शर्मा ने ‘टॉयलेट : एक प्रेम कथा’ की पंच लाइन और विषय पर आपत्ति जताते हुए अदालत का रुख किया है। प्रतीक का कहना है कि यह पंचलाइन और विषय उनकी फिल्म ‘गुटरुं गुटर गूं’ से लिया गया है। इस फिल्म में बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार और भूमि पेडनेकर मुख्य भूमिका में है। फिल्म ‘टॉयलेट : एक प्रेम कथा’ 28 जुलाई को रिलीज होने वाली है।