नोटबंदी का साइड इफ्केट: छोटे उद्योगों का इनकम हुआ आधा, 35% नौकरियां खत्म

0
2 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse

अंग्रेजी अखबार द इंडियन एक्सप्रेस के रिपोर्ट के यह आकलन किया गया है कि इस सेक्‍टर में मार्च से पहले तक 60 प्रतिशत तक रोजगार में गिरावट देखने को मिल सकती है और राजस्‍व में 55 प्रतिशत तक की कमी दर्ज की जा सकती है। कुछ इसी तरह की गिरावट मध्‍यम और बड़ी आधारभूत इकाइयों और निर्यातोन्‍मुख कंपनियों में देखने को मिली है।

इसे भी पढ़िए :  सामाजिक कलह विकास के एजेंडा को भटका सकता है :जेटली

बड़ी आधारभूत इकाइयों मसलन सड़क निर्माण के क्षेत्र में 35 प्रतिशत रोजगार और 45 प्रतिशत राजस्‍व में गिरावट दर्ज की गई। निर्यातोन्‍मुख कंपनियों में 30 प्रतिशत रोजगार में कमी और 40 प्रतिशत राजस्‍व में गिरावट दर्ज की गई। इसमें विदेशी कंपनियां भी शामिल हैं। रोजगार और राजस्‍व के लिहाज से मार्च तक इनमें और 5 प्रतिशत तक की गिरावट होने के आसार हैं।

इसे भी पढ़िए :  मिशन ‘संबंध’ के सहारे चीन को हिंद महासागर में घेरेगी भारतीय नौसेना
2 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse