रक्षाबंधन के दिन लग रहा है चन्द्रग्रहण

0

7 अगस्त को रक्षाबंधन का त्योहार है और इसदिन रात साल का पहला चन्द्रग्रहण लग रहा है जो 8 अगस्त की रात 12 बजकर 48 मिनट पर समाप्त हो रहा है। यह ग्रहण भारत के अलावा दक्षिण और पूर्वी एशिया के देशों में एवं आस्ट्रेलिया, अफ्रीका, सम्पूर्ण यूरोप में भी दिखाई देगा। ऐसे चंद्रग्रहण को चूड़ामणि कहते हैं और इसी कारण का इस विशेष महत्व भी है। राखी के दिन ही चंद्र ग्रहण आने का यह मौका 12 साल बाद आया है।

इसे भी पढ़िए :  रक्षाबंधन पर बीएसएनएल ने किया बहनों पर प्यार का बौछार

Click here to read more>>
Source: News world India