नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने बुधवार को केंद्रीय कर्मचारियों को बड़ा तोहफा देते हुए 7वें वेतन आयोग की सिफारिशों को लागू करने का फैसला किया। लेकिन रेलवे सहित 32 लाख केंद्रीय कर्मचारी सातवें पे कमीशन से नाराज हैं। खबर है कि ये कर्माचारी विरोध स्वरूप 11 जुलाई से हड़ताल पर जा सकते हैं।
रेलवेमैन यूनियन के सेक्रेटरी शिव गोपाल मिश्रा ने कहा कि, ‘कर्मचारी सातवें पे कमीशन से नाखुश और असंतुष्ट हैं क्योंकि हमारी मांग थी कि हमारी बेसिक सैलरी 18 हजार से बढ़ाकर 26 हजार कर दी जाए लेकिन सरकार इसके लिए तैयार नहीं हुई। हम इसके लिए सरकार से बात करने के लिए भी तैयार हैं। अगर सरकार हमारी मांगे नहीं मानती है तो हम 11 जुलाई से हड़ताल पर जाएंगे।‘
बता दें कि 7 वें वेतन आयोग के सिफारिशों को लागू करने के बाद अब केंद्र सरकार के करीब 50 लाख कर्मियों का वेतन 23 फीसदी तक बढ़ जाएग। वहीं करीब 58 लाख पेंशनभोगियों को भी इससे लाभ होगा।