पाकिस्तान में रह रहे आतंकी हाफिज सईद ने कहा है कि, ‘शहादत से चंद दिन पहले बुरहान वाली ने मुझे कॉल किया था। उसने बताया कि उसकी आखिरी इच्छा मुझसे बात करने की थी। वानी ने कहा था कि अब मेरी आखिरी इच्छा पूरी हो गई है और अब मैं शहीद होने के लिए तैयार हूं।
देखिए वीडियो
#WATCH ANI's exclusive: LeT Founder Hafiz Saeed talks about his conversation with slain terrorist Burhan Wanihttps://t.co/XcqZ9yiCKe
— ANI (@ANI_news) July 22, 2016
बता दें, कश्मीर में हिजबुल मुजाहिद्दीन कमांडर बुरहान वानी की सेना के साथ मुठभेड़ में मौत हो गई थी। इसके बाद कश्मीर में काफी विरोध-प्रदर्शन हुए थे। कश्मीर में फैली हिंसा की वजह से कई दर्जनों की मौत हो गई और घायल हो गए थे। बुरहान वानी की मौत के बाद पाकिस्तान ने भी भारत पर निशाना साधा था। इसके बाद ही पाकिस्तान बुरहान वाली की हत्या के मौत में काला दिवस मनाने का फैसला किया था।