मसूद अजहर को आतंकी घोषित कराने के लिए अब चीन के अंदर से भी उठी मांग

0
3 of 3Next
Use your ← → (arrow) keys to browse

पठानकोट आतंकी हमले में अजहर के खिलाफ पेश किए सबूतों का हवाला देते हुए सिवई ने कहा, ‘इन सबूतों के आधार पर मुझे लगता है कि चीन को यूएन में अजहर पर लिए जा रहे अपने स्टैंड पर सोचना चाहिए और इसे सुधारना चाहिए।’ उन्होंने कहा कि सवाल यह है कि क्या अजहर आतंकवादी है? तो इसका सीधा उत्तर है हां।

इसे भी पढ़िए :  आतंकवाद के मुद्दे पर मोदी ने चीन को घेरा, शी से कहा: आतंकवाद पर मतभेद नहीं हो सकते

सिवई 2007 से 2010 के बीच कोलकाता में चीन के काउंसिल जनरल रहे थे। उससे पहले सिवे नई दिल्ली में चीनी दूतावास में राजनयिक के तौर पर काम कर चुके हैं। सिवई जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय में विजटिंग स्कॉलर भी रहे हैं।

इसे भी पढ़िए :  जानिए कौन है गूगल की नजर में पप्पू और क्रिमिनल
3 of 3Next
Use your ← → (arrow) keys to browse