मुश्किल में मायावती: सात साल में सातवें आसमान पर पहुंची माया के भाई की संपत्ति, IT करेगा जांच

0
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse

बताया गया है कि आनंद कुमार 12 बड़ी कंपनियों के मालिक हैं साथ ही यह मामला इस साल का सबसे बड़ा राजनीतिक स्कैंडल माना जा रहा है। बता दें कि 1316 करोड़ रुपए की संपत्ति जो जांच के घेरे में है, उसमें से 440 करोड़ रुपए नकदी और 870 करोड़ रुपए जमीन समेत अचल संपत्ति है। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि मायावती के भाई आनंद की ओर से फर्जी कंपनियां भी चलाई जाती थीं। ये सारी कंपनियां केवल कागजों पर ही मौजूद हैं और जांच करने पर यह भी पाया गया कि इस लोकेशन पर ऐसा कोई ऑफिस नहीं है। आनंद की एक कंपनी दिया प्राइवेट लिमिटेड है जिसने सात साल में 45,257 फीसद लाभ अर्जित किया है। आने वाले दिनों में ईडी आनंद कुमार के खिलाफ सख्त कदम उठा सकती है।

इसे भी पढ़िए :  मुख्तार अंसारी को जेल से बाहर निकलवाने के लिए कोर्ट में जीतोड़ मेहनत कर रहे हैं कपिल सिब्बल और सलमान खुर्शीद

इससे पहले प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मायावती के भाई आनंद के बैंक खाते में 1.43 करोड़ और बसपा के एक खाते में 104 करोड़ रुपये जमा कराए जाने का पता लगा था। कहा जा रहा है कि ये सारी राशि 8 नवंबर को नोटबंदी के फैसले के बाद जमा कराई गई।

इसे भी पढ़िए :  माल्या को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने बैंकों से मांगा जवाब

 

 

 

2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse