शत्रुघ्न सिन्हा ने साधा पीएम पर निशाना, कहा कांग्रेस मुक्त की जगह तंबाकू मुक्त बनाए भारत

0
पीएम मोदी

अभिनेता और बीजेपी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने रविवार को बिना नाम लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ लोगों को ‘कांग्रेस मुक्त भारत’ के लिए इच्छुक होने की जगह लाखों लोगों के फायदे के लिए ‘तंबाकू मुक्त भारत’ की बात करनी चाहिए। उन्हें उन मुद्दो को सुलझाना चाहिए जिससे लोगों को फायदा हो, ना कि सरकार को फायदा हो।

इसे भी पढ़िए :  पीएम मोदी की रैली के लिए मुस्लिम किसान ने दी 4 बीघा जमीन, फसल की कुर्बान

सिन्हा ने यह भी कहा कि नोटबंदी एक अच्छा कदम है, लेकिन इसे लागू करने के लिए पहले से कोई तैयारी नहीं की गई थी। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने नोटबंदी से पहले महीनों तक चर्चा किए जाने का बार-बार दावा किया, लेकिन इसके चलते देशभर में आम लोगों को बड़ी असुविधा हुई है।

इसे भी पढ़िए :  गुजरात चुनाव से पहले दलित रथ यात्रा निकालेगा RSS से जुड़ा संगठन, पीएम मोदी भी होंगे शामिल

इससे पहले बीजेपी के लोकसभा सदस्य ने नोटबंदी पर एक सर्वेक्षण को साझा करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की निंदा की थी, जिसमें 90 प्रतिशत लोगों को नोटबंदी का समर्थन करते दर्शाया गया था। सिन्हा ने ट्वीट कर कहा था, ‘हम लोग मूर्खों की दुनिया में जीना और निहित स्वार्थ से प्रायोजित लेखों और सर्वेक्षणों के बहाव में आना बंद करें।

इसे भी पढ़िए :  जानिए प्रचार से कितना पैसा बनाए जाकिर ने?